• Home
  • Business
  • अडानी घूसकांड मामले में देश के दिग्गज वकील ने संभाला मोर्चा, कहा-चार्जशीट में गौतम अडानी का नाम ही नहीं,जानबूझ कर फैलाया जा रहा भ्रम.
Puneco- Adani

अडानी घूसकांड मामले में देश के दिग्गज वकील ने संभाला मोर्चा, कहा-चार्जशीट में गौतम अडानी का नाम ही नहीं,जानबूझ कर फैलाया जा रहा भ्रम.

Puneco- Adani Case

Gautam Adani Case:  अमेरिकी एजेंसियों की ओर से अडानी समूह पर लगे आरोपों के बाद संसद में विपक्ष ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया है. संसद में अडानी मुद्दे पर लगातार हो रहे हंगामे के बाद सदन स्थगित हो रहे हैं. विपक्ष अडानी मामले पर लगातार सरकार पर हमले कर रहा है.

Adani Bribery Case: अमेरिकी एजेंसियों की ओर से अडानी समूह पर लगे आरोपों के बाद संसद में विपक्ष ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया है. संसद में अडानी मुद्दे पर लगातार हो रहे हंगामे के बाद सदन स्थगित हो रहे हैं. विपक्ष अडानी मामले पर लगातार सरकार पर हमले कर रहा है. वहीं  इस आरोपों पर अडानी समूह ने अपना बयान जारी करते हुए सफाई दी है. कंपनी ने सभी आरोपों को निराधार और गलत बताया है. कंपनी ने साफ कहा है कि गौतम अडानी, सागत अडानी या विनीत जैन के खिलाफ  यूएस डीओजे (US DOJ) के अभियोग या यूएस एसईसी ( US SEC) की सिविल शिकायत कोई आरोप नहीं है.  अडानी केस मामले मेें उन्होंने गौतम अडानी के पक्ष में अपनी बात कही और आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया.  

वहीं अडानी मामले में अब देश के दिग्गज वकील और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी भी आए हैं. उन्होंने कहा चार्जशीट में गौतम अडानी या उनके परिवार के किसी भी सदस्य के खिलाफ आरोप नहीं है. मुकुल रोहतगी ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि चार्जशीट देखने के बाद साफ हो गया है कि गौतम अडानी या परिवार के अन्य व्यक्तियों का नाम शामिल नहीं है. न ही रिश्वत देने के स्पष्ठ साक्ष्य हैं. उन्होंने कहा कि चार्जशीट में गौतम अडानी या सागर अडानी के बजाए उन्हें व्यक्तियों के नाम है. अमेरिकी में दर्ज मामले की चार्जशीट में अज़ूर पावर के कुछ अधिकारी के साथ-साथ एक विदेशी निवेशक का नाम शामिल है.  

रिश्वत देने के साक्ष्य नहीं 
 
उन्होंने ये भी कहा कि चार्जशीट में यह भी स्पष्ट नहीं है कि किसे और कितनी रिश्वत दी गई. किस कॉन्ट्रैक्ट के लिए रिश्वत देने की बात की जा रही है.  वहीं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी ने कहा कि अडानी समूह पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो बिना सबूतों के और बेबुनियाद हैं. अमेरिकी घूसकांड मामले में अडानी का पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा कि बेवजह इसे राजनीतिक मुद्दा बनाया जा रहा है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भ्रम फैलाने का आरोप लगााया. महेश जेठमलानी ने आगे कहा कि जानबूझकर अडानी समूह के खिलाफ आरोप रगाए जा रहे हैं. इन आरोपों और हंगामे का मकसद अडानी के शेयरों पर प्रभाव डालना है, ताकि कंपनी के साथ-साथ रिटेल निवेशकों को नुकसान हो.  

English News

Travel

Madhya Pradesh Tourism

Releated Posts

Mr. Manmohan Singh

Mr. Manmohan Singh, Gentleman Politician: The original Mr. Clean in Indian politics, Dr. Singh would be best remembered…

ByByPuneDec 27, 2024